कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम में हुआ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

चाइल्ड हेल्पलाइन ने दी साइबर अटैक से बचाव की जानकारी

Apr 08, 2025 

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज अमेठी। मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।सी एच सी भादर की टीम ने 83बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।नौ बच्चे बीमार पाए गए। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम की टीम ने भी स्कूल की विजिट की और सभी कक्षाओं के बच्चों को 1098हेल्प लाइन सेवा के बारे में जानकारी दी। सोमवार को भी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अभियान की टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था। कुल 76बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था। दो दिन के भीतर स्कूल में नामांकित 183छात्र छात्राओं में से 159का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव द्वारा कंपोजिट विद्यालय भादर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अटैक से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को बताया कि किसी अनजान व्यक्ति को ऑनलाइन व्यक्तिगत जानकारी पासवर्ड व ईमेल संबंधित जानकारी साझा ना करें ना ही ऑनलाइन बात करें, स्टूडेंट सोशल साइट पर अपनी निजी तस्वीर डालने से बचे, बच्चे बदले की भावना के चलते दूसरों की आपत्तिजनक फोटो व सूचना पोस्ट करके खतरे में पड़ सकते हैं इससे बचना चाहिए, रुचि सिंह ने 1098 टोलफ्री नम्बर के बारे में बताया कि ये साल के 365 दिन 24 घंटे रात दिन की सेवा है जिस पर आप निशुल्क कॉल कर सकते हैं टोल फ्री नंबर 1098, 112, 1076, 1090, 181,108, 102 की जानकारी दी गई। सुपरवाइजर रोशन ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के इं प्र अ संजीव कुमार,देवांशु सिंह, अवनीश वर्मा, विजय प्रताप यादव, संध्या गुप्ता, गणेश प्रसाद शर्मा, लालती देवी, शिवकरन गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह रसोईया रिपु मौर्य , सीता, निर्मला आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *