शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में 36 सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान

Apr 5 2025

पारदर्शी विकास न्यूज़/रसड़ा (बलिया)।शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में शुक्रवार को शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद राय (सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी), विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य शिवम पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम और बुके देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान 2018 से 2024 तक के पांच शिक्षिकाओं समेत 36 रिटायर शिक्षकों को गीता, अंगवस्त्रम, उपहार आदि देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी इसी नर्सरी की पौध हैं और हमें इन शिक्षकों को सम्मानित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि जिन्होंने हमें पढ़ाया हमें ज्ञान दिया।इस दौरान बीईओ हिमांशु सिंह, अनु सिंह, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अरुण पांडे, बलवंत सिंह, राधेश्याम सिंह, अनिल सिंह सिंगर, जावेद अली, मुनीश्वर यादव, शिवजन्म यादव, बंगाली सिंह, दीनबंधु सिंह, जयंती सिंह, आशुतोष सिंह, शमीमारा, राधेश्याम यादव, रविकांत सिंह, आशुतोष सिंह, शैलेश पांडे, रामजी सिंह, सुरेश आजाद, मनोज गौतम, संजीव भारती, सत्यजीत सिंह, संजय सिंह, मालती शर्मा, सुनीता गुप्ता, अनीता पांडे, उत्कर्ष सिंह, कविता सिंह आदि थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *