सुनील शेट्टी की केसरी वीर को मिली नई रिलीज तारीख

अब दर्शकों के बीच 16 मई को आएगी फिल्म?

Apr 6 2025 

पारदर्शी विकास न्यूज़-बॉलीवुड की आगामी फिल्म केसरी वीर के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। इस फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे 16 मई 2025 तक के लिए टाल दिया है। इसकी जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा की गई है।

निर्माताओं ने एक खास पोस्टर जारी करके इस बदलाव की जानकारी दी है। पोस्टर पर लिखा है, केसरी वीर के लिए प्यार और उत्साह देखकर हम अभिभूत हैं। इसे दुनियाभर में और प्रभावशाली रूप से लॉन्च करने के लिए हम अब रिलीज डेट को 16 मई 2025 कर रहे हैं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, सोमनाथ के महान योद्धा की कहानी केसरी वीर अब 16 मई को सिनेमाघरों में। हर हर महादेव।

फिल्म का निर्देशन कानू चौहान ने किया है। 13 फरवरी को इसका टीजर जारी किया गया था जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। टीजर में सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी का एक्शन से भरपूर दमदार अंदाज देखने को मिला था। इस टीजर ने फैंस की उम्मीदों को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।  फिल्म में संगीत मोंटी शर्मा ने दिया है। वहीं, इसकी पटकथा क्षितिज श्रीवास्तव और कानू चौहान ने मिलकर लिखी है।

केसरी वीर में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म सोमनाथ के एक योद्धा की कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव देने की कोशिश करेगी।rns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *