Apr 6 2025
पारदर्शी विकास न्यूज़/जयपुर। पूर्वी जयपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना जवाहर नगर की टीम ने एक साल से फरार चल रहे ठगी के आरोपी फरहत हुसैन को धर दबोचा है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी फरहत हुसैन के खिलाफ 21 फरवरी 2024 को धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता देवेंद्र मेहंदीरात्ता ने बताया था कि फरहत हुसैन ने खुद को हाउसिंग बोर्ड से जुड़ा बताकर उसके बेटे हर्षित मेहंदीरात्ता से फ्लैट बुकिंग के नाम पर 1.52 लाख से ज़्यादा की रकम ठग ली। आरोपी ने चेक जमा कराने की फर्जी रसीद भेजी, लेकिन चेक बाउंस हो गया। इसके बाद वह लगातार टालमटोल करता रहा और फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम, सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सुथार और थानाधिकारी महेश गुर्जर के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने लगातार निगरानी और सादी वर्दी में चालाकी से काम लेते हुए फरहत हुसैन को पकड़ने में सफलता हासिल की। जानकारी के मुताबिक, आरोपी फरहत हुसैन वारदात के बाद गुजरात भाग गया था और वहीं छिपा बैठा था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और ठगी की रकम की रिकवरी की कोशिश की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे कई पीड़ितों को राहत की उम्मीद जगी है, जो ऑनलाइन या प्रॉपर्टी से जुड़ी धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं। rns