Apr 03, 2025
पारदर्शी विकास न्यूज़/जयपुर। जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवा लिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र की तलाशी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कलेक्ट्रेट परिसर में एक अज्ञात मेल के माध्यम से बम धमाके की चेतावनी दी गई थी। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवा लिया गया। कर्मचारियों और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
इस घटना के बाद से जयपुर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक नहीं होने दी जाएगी। मामले की गहन जांच जारी है RNS