पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Apr 03, 2025
पारदर्शी विकास न्यूज़/कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 1 जीता है और 2 में उसे हार मिली है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 3 मुकाबलों में सिर्फ 1 में जीत हासिल की है. प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता और हैदराबाद क्रमश: 10वें और 8वें स्थान पर काबिज है.
अजिंक्य रहाणे की कमान वाली गत चैंपियन केकेआर को आरसीबी से 7 विकेट और मुंबई इंडियंस से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के खिलाफ मैच में केकेआर के बल्लेबाजों ने निराश किया था और पूरी टीम 116 के स्कोर पर ढेर हो गई थी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में केकेआर ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. प्वाइंट्स टेबल में वह अभी सबसे नीचे है. वह आज का मैच जीतकर इस स्थिति को सुधारना चाहेगी.
वहीं, धुरंधर बल्लेबाजों के सजी सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की. अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 286 का स्कोर बनाकर 44 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन, इसके बाद टीम जीत की पटरी से उतर गई और लगातार दो मैच हार गई. हैदराबाद को लखनऊ ने उसके घर में 5 विकेट से हराया. फिर दिल्ली कैपिटल्स ने भी उसे 7 विकेट से मात दी.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो, दोनों टीमों अब तक आईपीएल में 28 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान केकेआर का पलड़ा भारी रहा है और उसने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, हैदराबाद की टीम को केकेआर के खिलाफ सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. पिछले 10 मैचों में भी 7 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाजी आसानी से सेट होकर बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. इस पिच पर कई मैचों में 200+ का स्कोर बन चुका है. यहां स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं है और बल्लेबाज जमकर उनकी पिटाई करते हुए नजर आते हैं. जबकि तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ विकेट हासिल करने में कामयाब रहते हैं. केकेआर के कप्तान रहाणे स्पिन पिच बनाने की मांग कर चुके हैं, जिसपर काफी विवाद भी हुआ है. अब आज के मैच में यह देखना दिलचस्प होगा की पिच कैसा खेलती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा/मनीष पांडे.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.
इम्पैक्ट प्लेयर: वियान मुल्डर/एडम जम्पा.