हैदराबाद और गुजरात आज आमने-सामने

पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Apr 6 2025 

पारदर्शी विकास न्यूज़/हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. सनराइजर्स ने शुरुआती मैच में धमाकेदार जीत के बाद लगातार 3 मैच जीतकर अपने फैंस को निराश किया है. वहीं, गुजरात ने अपना ओपनिंग मैच गंवाने के बाद आखिरी 2 मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. प्वाइंट्स टेबल में हैदराबाद सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. वहीं, गुजरात की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है.

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में इसी स्टेडियम में 286 का स्कोर बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर एक बड़ी जीत दर्ज की थी. लेकिन, इसके बाद टीम ने खराब प्रदर्शन करते हुए हार की हैट्रिक लगा दी. हैदराबाद को अपने पिछले 3 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आज सितारों से सजी इस टीम की नजरें हार को भूलाकर जीत की पटरी पर लौटने की होगी.
वहीं, गुजरात टाइटन्स को अपने शुरुआती मुकाबले में पंजाब किंग्स से 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इसके बाद शुभमन गिल की कमान वाली ने शानदार वापसी की. अपने अगले दोनों मैचों में उसने जीत का स्वाद चखा और मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. आज वह हैदराबाद के खिलाफ सीजन के अपने चौथे मैच में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस मैच में उसका लक्ष्य जीत दर्ज कर लय को बरकरार रखने पर होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें जीटी का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान गुजरात ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, हैदराबाद ने सिर्फ 1 मैच जीता है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला आखिरी मैच पिछले सीजन में बारिश के कारण रद्द हो गया था. हैदराबाद ने शुरुआती मैच में 2022 में गुजरात को हराया था. इसके बाद जीटी ने एसआरएच को लगातार 3 मैच हराकर जीत की हैट्रिक लगाई.

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है. पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से रन बनाते हैं. मैदान की तेज आउट फील्ड के चलते एक बार गेंद गेप से निकल जाती है तो फिर उसे रोक पाना काफी मुश्किल होता है. पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं, पुरानी गेंद के साथ स्पिनर्स भी थोड़ी बहुत मदद हासिल कर पाते हैं. इस मैदान पर पहली पारी में आसानी से 200+ स्कोर बन सकता है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
इम्पैक्ट प्लेयर: एडम जम्पा.
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स/अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *