संजीव भारती\पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बंदोइया गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के सामने अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी । दुर्घटना में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी नौगिरवा में भर्ती कराया गया । वृद्ध की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सोमवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे कटरा रानी निवासी परमात्मादीन पुत्र विपत (65) अपनी साइकिल से कहीं जा रहा था। बंदोइया गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के सामने अमेठी- धम्मौर मार्ग पर अमेठी की तरफ से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में बद्री प्रसाद बीच सड़क पर गिर गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी नौगिरवा में भर्ती कराया गया । डॉक्टर में हालत गंभीर देख जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर करें दिया है।