संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी।
रविवार को प्रधानाचार्य परिषद की ओर श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जनपद में सेवानिवृत्त शिक्षकों प्रधानाचार्य जय प्रकाश तिवारी एवं राजेन्द्र प्रसाद मिश्र तथा राजकिशोर सिंह को अंगवस्त्र,मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अर्जुन पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को जीवन की पहली पारी का बखूबी निर्वहन करने के उपरान्त दूसरी पारी में सार्वभौमिक जीवन में प्रवेश कर समाज सेवा करने की जरूरत है।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जयप्रकाश तिवारी एवं राजेन्द्र प्रसाद मिश्र तथा राजकिशोर सिंह ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि शिक्षक को आजीवन दर्पण बनने की जरूरत है।समारोह को डॉ त्रिवेणी सिंह,शिवपूजन उपाध्याय,जय प्रकाश द्विवेदी,मानसिंह, प्रेम कुमार मिश्र,नवल किशोर सिंह,श्री लाल सिंह आदि ने सम्बोधित किया।
अतिथियों का आभार संयोजक राधेश्याम तिवारी एवं संचालन प्रधानाचार्य राम प्रकाश सिंह ने किया।
इस अवसर पर मनोज कुमार द्विवेदी, दिनेश प्रताप सिंह, सुभाष तिवारी, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, बृजेश कुमार शुक्ल, मोहम्मद माजिद, जितेन्द्र कुमार सिंह, राजेश तिवारी,देवी सिंह,राम यश मौर्य, राजकुमार श्रीवास्तव,राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।