संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को चार तहसीलों में कुल 84शिकायतें आईं।नौ शिकायतों का निस्तारण दिवस के दौरान हुआ है। गौरीगंज में डी एम संजय चौहान ने जनसुनवाई की। यहां कुल बीस फरियादियों ने डी एम को प्रार्थना पत्र दिया ।

निस्तारण शून्य रहा।डी एम ने सभी अधिकारियों को सुबह दस बजे से बारह बजे तक अपने अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करने और जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।तिलोई तहसील में 25, अमेठी में 21और मुसाफिरखाना में 18शिकायतें प्राप्त हुई। कुल नौ प्रार्थना पत्र निस्तारित किए गए हैं।

गौरीगंज में सी डी ओ सूरज पटेल,एस डी एम प्रीति तिवारी,सी एम ओ डा अंशुमान सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी,डी पी आर ओ मनोज कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक , उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजेश यादव, अधिशासी अभियंता इंजीनियर रमेश चंद्र, इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।