संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा मंगलेश प्रजापति का नाम जिले में सुर्खियों में है। प्रतिभाएं कभी परिस्थितियों से परास्त नहीं होतीं,मंगलेश ने यह करके दिखा दिया है। रविवार को विधायक महाराजी प्रजापति अपने परिवार के साथ मंगलेश के गांव शनिचरा -हेडरा पहुंची और मंगलेश प्रजापति को माला पहनाकर सम्मान बढ़ाया, आगे की शिक्षा में सहयोग के लिए एक साईकिल भी प्रदान की। विधायक ने कहा कि मंगलेश प्रजापति गरीब परिवारों की बालिकाओं के लिए आदर्श है।

विधायक ने मंगलेश के माता-पिता की भी हौसला अफजाई की और कहा कि मंगलेश की अच्छी शिक्षा में आर्थिक संकट कभी भी सामने नहीं आने पाएगा। मंगलेश को अच्छी शिक्षा हासिल करने में हर स्तर पर मदद की जाएगी।
विधायक के साथ उनके पुत्र अनुराग प्रजापति ने मंगलेश प्रजापति को पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रुदल यादव, विधायक प्रतिनिधि अरुण प्रजापति,श्री नाथ यादव , हरीलाल प्रजापति, हरीराम यादव एडवोकेट,महावीर कश्यप, अशोक यादव, राहुल कनौजिया आदि मौजूद रहे।

पूरे परिवार को खिलाई मिठाई
अमेठी। विधायक ने रविवार को शनिचरा पहुंचकर गांव जंवार के लोगों के बीच मंगलेश को मिठाई खिलाई और माला पहनाकर उसका गौरव और सम्मान बढ़ाया। विधायक ने पूरे परिवार के लोगों का मुंह मीठा कराया।
मंगलेश का परिवार अत्यंत गरीब है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती। मंगलेश प्रजापति ने काली इंटर कालेज गोरखापुर,विशेषरगंज से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मंगलेश ने बिना किसी कोचिंग के घर पर पढ़ाई करके 94.50फीसदी अंक हासिल किए और जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
