संजय श्रीवास्तव पारदर्शी विकास न्यूज
जरवल,बहराइच। सहकारी गन्ना विकास समिति जरवलरोड के सामान्य निकाय की बैठक शनिवार को सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रांगण में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मन्त्री मुकुट विहारी वर्मा मौजूद रहे। अध्यक्षता चैयरमैन रणवीर सिंह ‘मुन्ना’ ने किया। वार्षिक साधारण सभा की बैठक में कार्यवाही की पुष्टि एवं अनुमोदन पर विचार किया गया। पेराई सत्र 2024-25 में बनाये गए सदस्यों एवं वारिस सदस्यों के अनुमोदन पर विचार तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 के संतुलन पत्र 2023-24 के वार्षिक प्रतिवेदन तथा 2024-25 बजट के व्यय के स्वीकृति पर विचार बैठक में किया गया।बजट 2025/26 के अनुमोदन पर विचार एवं किसान भवन / अध्यक्ष कक्ष के निर्माण पर भी चर्चा की गई। आउटसोर्स कंप्यूटर आपरेटर एवं आउटसोर्स ट्रैक्टर चालक के पारिश्रमिक बढ़ाने समेत अन्य प्रस्तावों पर एजीएम में विचार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि समिति की वार्षिक रिपोर्ट की एक प्रति के किसानों को भी उपलब्ध कराई जाए, जिससे किसान समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कर सकें। श्री वर्मा ने कहा कि जब जिले में कोई चीनी मिल नहीं थी, तब से जरवलरोड में चीनी मिल स्थापित है। जिले के लोग चीनी मिल देखने के लिए यहां आया करते थे। श्री वर्मा ने पारले और आईपीएल चीनी मिल द्वारा किसानों को दिए जा रहे गन्ना भुगतान पर प्रशन्नता व्यक्त की।
बैठक को भाजपा विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, गन्ना समिति चेयरमैन रणवीर सिंह ‘मुन्ना’, आईपीएल महाप्रबंधक टी.एस.राणा, सरकारी गन्ना समिति सचिव पी,एन. पाण्डेय,ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा, अमित कुमार सिंह, संजय मिश्रा समेत लोगों ने संबोधित करते हुए किसाने की समस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर शेष नारायण यादव, सूबेद वर्मा, सीताराम पांडे, शिव सहाय सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह, पवन वर्मा ,राकेश राव, राजित राम यादव ,वेद प्रकाश सिंह ,अखंड प्रताप सिंह गुल्टन, विवेक चौधरी समेत उपस्थित रहे।
