वाणिज्य कर की वसूली कम,जिलाधिकारी ने लगाई फटकार।

सचिन कटियार/ पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l फतेहगढ़ स्टेट कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई l
समीक्षा में वाणिज्य कर विभाग की बसूली लक्ष्य से अत्यंत कम पाई गई जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व संवंधित अधिकारियों को बसूली व प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये , स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई ,आबकारी विभाग की बसूली ठीक पाई गई,परिवहन विभाग का बसूली में प्रदेश में प्रथम स्थान आया, मंडी कायमगंज की बसूली कम पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने मंडी कायमगंज को प्रवर्तन कार्य बढ़ाने के लिये निर्देशित किया गया बैठक में वन विभाग की बसूली कम पाई गई इसी के सा थनगर पंचायत कंपिल की बसूली पाई गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक,उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कायमगंज, उपजिलाधिकारी अमृतपुर व सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *