सचिन कटियार\पारदर्शी विकास न्यूज़ l शमशाबाद जिला पंचायत तृतीय क्षेत्त के अंतर्गत आने बाले गाँव नगला सेठ, रजलामई, फरीदपुर सैदबड़ा, किसरोली, अलियापुर, अरियारा, लहरा, खुडिना धमगवां, में किसानों की बिजली सप्लाई शमसाबाद बिजली घर से है विद्युत कटौती के चलते गाँव के किसानो की मक्का एवम् आम के बाग की फसलें सूख रही है जिससे किसानों की मक्का की फसल की भराई ना हो पाने से काफी परेशान हो रहे हैl जिसकी जानकारी भाकियू टिकैत नेता राजेश गंगवार ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के गाँव मे जा कर किसानो की समस्या को सुन कर बिजली घर पहुँच कर जे ई जुनैद आलम के न होने पर फोन से वार्ता कर किसानो की समस्या को लेकर अवगत कराया बिजली घर पर मौजूद एसएसओ रामकिशन से बिजली न आने का कारण पूछा साथ ही रोस्टिंग के बारे में व किसानो कितने घंटे बिजली दी जा रही है सभी की जानकारी ली और किसानो की समस्या से अबगत कराकर जानकारी ली और समय से बिजली देने का भरोसा दिलाया भाकियू टिकैत नेता राजेश गंगवार के साथ राष्टीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत पटेल जिला उपाध्यक्ष कन्हैया वर्मा शानू गंगवार नरेँद्र सिंह,आदर्श गंगवार, नरसी राजपूत, राजेश पटेल , बबलू गंगवार, नागेश गंगवार ,अमित गंगवार, लालू गंगवार, गोलू गंगवार, विनोद राजपूत, सहित तमाम लोग साथ में मौजूद रहे।
