संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान जायस के एक छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस को 24घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने संस्थान के अंदर मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया है।

राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के एम बी ए तृतीय वर्ष के छात्र अभिनव आनंद ने शुक्रवार को सुबह लगभग चार बजे हास्टल की खिड़की से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में पुलिस और संस्थान के सुरक्षा गार्डों ने उसे जिला अस्पताल रायबरेली पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र का शव रायबरेली की मरच्युरी में रखा हुआ है। छात्र बिहार राज्य की राजधानी पटना का निवासी बताया गया है। छात्र के परिजन शाम तक रायबरेली नहीं पहुंच पाए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना के बारे में संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।