बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने दिए राजसत्ता पर अधिकार के संदेश -विश्व नाथ पाल
कांग्रेस की ग़लत नीतियों के कारण ही हुआ बसपा का जन्म
उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम कर बहन मायावती ने बाबा साहब के सपनों को साकार किया -भीम राव अम्बेडकर
संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी/तिलोई । मोहनगंज में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले बाबा साहब डॉ अम्बेडकर और सम्राट अशोक की संयुक्त जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल ने सम्बोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के जीवन दर्शन के अनुरूप आचरण करते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी संगठन और बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेंट के लिए ईमानदारी से काम करने के संदेश दिए।
उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का मजबूत और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने बहुजनों को राजसत्ता पर अधिकार और भारतीय संविधान को ठीक ढंग से लागू करने के संदेश दिए थे। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती जी ने सर्वसमाज के हितों को सुरक्षित करते हुए बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के सपनों को साकार किया।अन्य प्रदेशों में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का मिशन और मूवमेंट काफी पीछे है।
कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के रास्ते में पग पग पर रोड़े अटकाए। कांग्रेस की ग़लत नीतियों के कारण ही 14अप्रैल 1984को मान्यवर कांशीराम साहब को बहुजन समाज पार्टी बनानी पड़ी।
कांग्रेस ने चालीस साल तक शासन किया किन्तु बाबा साहब डॉ अम्बेडकर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न नहीं दिया। मान्यवर कांशीराम साहब के निधन पर राजकीय अवकाश भी घोषित नहीं किया।1990मे बसपा के तीन सांसदों ने वी पी सिंह की अल्पमत सरकार का सशर्त समर्थन किया और बाबा साहब डॉ को भारत रत्न मिला, मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू हुई।
अध्यक्षीय सम्बोधन में पूर्व एम एल सी डा भीमराव अम्बेडकर ने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने दलितों और पिछड़ों को हक अधिकार दिलाने के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। ह्रदय विदारक अपमान सहकर उन्होंने महिलाओं को भी बराबरी के अधिकार दिलाए।

बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के शिक्षाओं और विचारों को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम मान्यवर कांशीराम साहब ने किया।बहन मायावती जी को जब उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो उन्होंने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के संदेश के अनुरूप शासन चलाया और भारतीय संविधान को ठीक ढंग से लागू करने का काम किया।
बाबा साहब डॉ अम्बेडकर और सम्राट अशोक के सपनों का भारत बनाने के लिए भारतीय संविधान का ठीक ढंग से लागू होना जरूरी है,यह काम केवल आयरन लेडी बहन मायावती जी ही कर सकती हैं।

बसपा सामाजिक भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक रमेश कुमार मौर्य ने अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
सभा को बसपा के वरिष्ठ नेता रामानंद मौर्य, विधानसभा प्रभारी दिनेश गौतम, विजय गौतम, बाबू लाल मौर्य आदि ने संबोधित किया।विधान सभा अध्यक्ष मोहन लाल गौतम, शिवनायक पासी,राजा गूजर आदि मौजूद रहे।