मंत्री का सख्त संदेश, औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अधिशासी अभियंता यूपीसीडा को प्रतिकूल प्रविष्टि, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उद्यमियों से किया संवाद

संजय पांडेय/पारदर्शी विकास न्यूज़ आगरा। देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर एवं असीम सम्भावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को और गति प्रदान करने एवं उद्योगों के विकास में उद्यमियों के सामने आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर उद्यमियों से संवाद की शुरूआत की। जिसके तहत औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने बुधवार को आगरा के होटल सूर्या में आगरा एवं अलीगढ़ के प्रमुख उद्यमियों के साथ संवाद किया। उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। वहीं आगरा के फाउण्ड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई, औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के साथ ही उद्यमियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में लापरवाही बरतने पर यूपीसीडा के अधिशासी अभियंता स्योदान सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि का आदेश देने के साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रकेश मौर्या को चेतावनी दी।

समाधान दिवस के अंतर्गत औद्योगिक विकास विभाग की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आगरा एवं अलीगढ़ के उद्यमियों से संवाद के दौरान मंत्री नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास एवं प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए पूर्ण रूप से उद्यमियों के साथ है। उद्योगों एवं औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में किसी भी स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लापरवाही की शिकायत आएगी, उसके खिलाफ त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी। होटल सूर्या में संवाद के दौरान आगरा एवं अलीगढ़ के उद्यमियों ने मंत्री नन्दी को औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था न होने एवं शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निस्तारण न होने की शिकायत की। उद्यमियों ने मंत्री नन्दी से औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों के साथ ही होटल, स्कूल-कॉलेज एवं हॉस्पिटल आदि स्थापित करने के लिए कॉमर्शियल प्लॉट आवंटित किए जाने की मांग की।

साथ ही यह भी बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में अभी भी बड़े पैमाने पर प्रभावशाली लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिसे हटाया जाना चाहिए। उद्यमियों ने मथुरा के 340 एकड़ वाले एक औद्योगिक क्षेत्र में 150 एकड़ से अधिक भूमि पर कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की। जिस पर मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।
उद्यमियों के साथ संवाद के बाद मंत्री नन्दी अधिकारियों के साथ अचानक फाउण्ड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने औचक निरीक्षण किया। जहां साफ-सफाई व्यवस्था में लापरवाही के साथ ही अन्य कई समस्याएं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *