भूगर्भ जल की बचत के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना पर 65से90फीसदी अनुदान दे रही सरकार

सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की स्थापना के लिए किसानों से मांगे गए आनलाइन आवेदन

1260हेक्टेयर क्षेत्र फल में सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की स्थापना को उद्यान विभाग को मिला है लक्ष्य

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। फसलों की सिंचाई के दौरान पानी की बर्बादी रोकने और भूगर्भ जल की बचत के लिए सरकार उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों को पर ड्राप,मोर क्राप , माइक्रो इरीगेशन योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के उपकरणों को खरीद पर 65से90फीसदी अनुदान दे रही है। शासन की ओर से इस वित्तीय वर्ष में जनपद को 1260हेक्टेयर क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के विस्तार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के प्रयोग से भूगर्भ जल की बचत के साथ-साथ पैदावार में भी वृद्धि होती है एवं योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों द्वारा यू0पी0एम0आई0पी0 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा ’’पर ड्रॉप-मोर क्राप’’ माइक्रोइरीगेशन योजना में ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंक्लर सिस्टम पर लघु/सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत का अनुदान एवं पोर्टेबल स्प्रिंक्लर एवं रेनगन स्प्रिंक्लर पर लघु/सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 65 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है व योजना में ’’प्रथम आवक-प्रथम पावक’’ के सिद्धान्त से आवेदनकर्ता को वरीयता दी जायेगी। इस क्रम में जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सिंचाई संयत्र की स्थापना कर किसान अपनी खेती-किसानी को सुगम बना सकते है एवं योजना के तहत किसानों को आन‌लाइन आवेदन करते समय खतौनी, बैंक पासबुक व आधारकार्ड की छायाप्रति के साथ फोटो अपलोड करनी होगी। इस सम्बन्ध में योजना प्रभारी वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक संजय यादव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान जन सुविधा केन्द्र या कार्यालय में समस्त प्रपत्र देकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *