सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद । भगवान विष्णु अंशावतार कहे जाने वाले भगवान परशुराम जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति की बैठक संस्था की महिला जिलाध्यक्ष प्रीति पवन तिवारी के निवास पर हुई । बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया और उसे सफल बनाने के लिए जुड़ने का आवाहन किया गया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम ने किसी भी जात विशेष का विरोध नहीं किया बल्कि वे तो अन्याय और अत्याचार के विरोधी हैं। भगवान परशुराम के बारे में तमाम मिथक कह जाते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि आला दर्जे के आज्ञाकारी मातृभक्त पितृ भक्त और परमवीर योद्धा हैं। शास्त्र और शास्त्र दोनों में ही पारंगत भगवान परशुराम पूरे समाज की प्रेरणा के स्रोत हैं उन्हें किसी एक समाज से नहीं बांधा जा सकता यह अलग बात है कि उनकी जयंती ब्राह्मण समाज ही मानता है लेकिन उनका अनुसरण सभी को करना चाहिए क्योंकि समाज की सुरक्षा और समाज के उत्थान के लिए जो प्रत्येक भगवान परशुराम ने छोड़े हैं वह अन्य किसी ने नहीं छोड़ पाए।
बैठक में कार्यक्रम से अवगत कराया गया और बताया गया की 30 अप्रैल को सुबह से ही बद्री विशाल डिग्री कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। हवन पूजन अभिषेक पूजा होगी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन महिला जिलाध्यक्ष प्रीति तिवारी ने किया। बैठक में अखिलेश अग्निहोत्री, सदानंद शुक्ला,नारायण दत्त द्विवेदी, प्रदीप नारायण शुक्ला, राम जी वाजपेई एडवोकेट, शिवाय तिवारी, पवन तिवारी, श्रद्धा दुबे, जवाहर मिश्रा, रीता शुक्ला राम कुमार सचिन अवस्थी अटल मिश्रा धीरज पांडेय, अतुल शंकर दुबे, समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।