बिंदकी से शिकायत करने खागा समाधान दिवस में पहुंचा फरियादी

जय गोपाल /पारदर्शी विकास न्यूज़ खागा। तहसील परिसर स्थित मन्दिर में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम का विधिवत पूजन करके शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात तहसील खागा के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायतों को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कृषि, राजस्व, पुलिस, सिंचाई, शिक्षा, पेंशन, आवास, शौचालय, नलकूप, चकबंदी, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों से संबंधित कुल 248 प्रार्थना पत्र शिकायतकर्ताओं से प्राप्त हुए, के सापेक्ष 8 का मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त समस्याओं/शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायें। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, तहसीलदार खागा, नायब तहसीलदार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *