आशुतोष मिश्र ‘रूद्र’/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बरीपाल रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। गोली पुलिस जीप की विंड स्क्रीन में लगी।
सजेती पुलिस से लुटेरों की मुठभेड़ के बाद जांच के एक के बाद एक खुलासा हो रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है, कि पैर में गोली लगने के बाद पकड़े लुटेरे पर कानपुर के बर्रा व फतेहपुर जिले के बकेवर थाने से गैंगस्टर समेत लूट के मामले में कई महीनों से वांछित चल रहे है। हालांकि मुठभेड़ की सूचना मिलने पर बर्रा और बकेवर थाने की पुलिस ने सजेती पुलिस से संपर्क कर लुटेरों का अपराधिक इतिहास सांझा किया है। उन्होंने यह जानकारी दी है। कि कई बार वह लोग घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहमपुर गांव में दबिश देने आए पर अपराधी नहीं मिले थे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी। वह बाइक समेत गिर गया। घायल बदमाश की पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहमपुर निवासी दीपक गौतम के रूप में हुई। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के साथ आई ऑल्टो कार एक मिट्टी के ढेर में जा घुसी। कार से एक बदमाश भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान फतेहपुर जनपद के गोलू गुप्ता के रूप में हुई है
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों लुटेरों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। यह कानपुर के बर्रा और फतेहपुर जिले बकेवर थाने से गैंगस्टर एक्ट समेत लूट के मामले में कई महीनों से फरार चल रहे थे। दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। ताकि इनके द्वारा की गई घटनाओं का खुलासा किया जा सके।
सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि लुटेरे हमीरपुर जिले से कार चोरी करके लाए थे। उन्होंने कार नंबर से रजिस्ट्रेशन का पता करके कार मालिक आशीष सचान को फोन किया तो कार मालिक ने बताया कि उनकी हमीरपुर के बिलवा में बैट्री की दुकान है। वहां दुकान के पास खड़ी बीते एक फरवरी को देर शाम अज्ञात चोर कार चोरी कर ले गए थे, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने हमीरपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि लुटेरे के पास से मिली बाइक सेन पश्चिम पारा क्षेत्र से चोरी हुई है। सजेती पुलिस ने सेन पश्चिम पारा पुलिस से चोरी के मुकदमे की जानकारी मांगी है।