पहलगाम में आतंकी हमले से सब दुःखी, ईंट का जबाब पत्थर से दे सरकार

सभी राजनीतिक दलों ने की हमले की निंदा, भाजपा ने स्थगित किए दिन भर के सांगठनिक कार्यक्रम

बसपा ने केन्द्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। भारत का मिनी स्विट्जरलैंड आतंकी हमले से खून से लाल हो गया है। आतंकी हमले की चर्चा बुधवार को हर चट्टी चौराहे पर रही। घटना पर गहरा दुःख जता रहे लोग आंतकी संगठनों के विरुद्ध भारत की ओर से सख्त सैन्य कार्रवाई और ईंट का जबाब पत्थर से देने की मांग करते देखे गए। सभी राजनीतिक दलों ने आतंकी हमले पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। भाजपा ने बुधवार को संगठन के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष शुक्ल ने जम्मू कश्मीर में कायरतापूर्ण कृत्य और नृशंस हमले पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि हमले के खिलाफ केन्द्र सरकार कड़े कदम उठा रही है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो कुद्दूस खां ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला मानवता पर कलंक है। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है, सरकार को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने भी आतंकी हमले पर गहरा दुःख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।

बसपा ने केन्द्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की

बहुजन समाज पार्टी ने जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकी हमले की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार से घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर कहा है कि
जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में अनेकों लोगों के मारे जाने व घायल होने की घटना अति-दुखद, निन्दनीय व चिन्तनीय है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम,प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल, पूर्व एम एल सी भीमराव अम्बेडकर, मुख्य मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल, मंडल प्रभारी डॉ दयाराम राजभर, जिया लाल त्यागी, सर्वेंद्र अम्बेडकर, छोटे लाल मौर्य, जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, बामसेफ की जिला संयोजक किसमता भारती , जिला प्रभारी नन्हे सिंह चौहान, अरुण गौतम, वरिष्ठ नेता सुरेश कमल,के के आर्य, संजय कुमार आदि ने भी आतंकी हमले पर गहरा दुःख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *