अमेठी अम्बेडकर सेवा समिति की ओर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में बेलखरी के बच्चों ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर सुंदर नाटक प्रस्तुत कर विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छी शिक्षा हासिल करने के संदेश दिए।
नाटक का निर्देशन अंग्रेजी के शिक्षक राम चन्द्र सरस ने किया। संचालन संतोष सरगम ने किया। समारोह में शामिल लोगों ने बच्चों की प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना की। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने बच्चों की हौसला-अफजाई की।