धर्मगदपुर नरवा पेयजल योजना का खागा विधायिका ने किया निरीक्षण


पारदर्शी विकास न्यूज़ फतेहपुर। शासन की शीर्ष प्राथमिकता के कार्यक्रम जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के विकास खण्ड विजयीपुर की ग्राम पंचायत धर्मगदपुर नरवा में पेयजल योजना के पूर्ण होने के उपरांत विधायिका खागा,कृष्णा पासवान द्वारा ग्राम ग्रामवासियों की उपस्थिति में पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। विधायिका द्वारा ग्राम पंचायत में निरीक्षण तथा भ्रमण के दौरान निर्देश दिए गए कि सभी घरों में नल के कनेक्शन अनिवार्य रूप से किये जायें, कोई भी घर छूटे नही। रेगुलर क्लोरीनउक्त पानी की सप्लाई की जाए, ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए योजना से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया कि शुद्ध पेयजल पीने से ग्रामवासी जल जनित रोगों से बचेंगे और बीमारी के इलाज में खर्च होने वाला पैसा भी बचेगा, साथ कि विधायिका ने लोगों से अपील की की पानी को व्यर्थ न बहाएं। पेयजल योजना के निर्माण से लोगों में खुशी का माहौल रहा, और ग्रामीणों ने विधायिका को इस योजना के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अनुराग गौतम, सहायक अभियंता कैलाशचंद्र, जिला समन्वयक राजमुनि यादव, अवर अभियंता पिंटू कुमार, इमरान, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि अंकुर देसाई, आईएसए कोआर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल, प्रोजेक्ट मैनेजर मो0 सऊद, ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह, तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *