देवी मंदिरों में उमड़रही श्रद्धालुओं की भीड़

सुबह शाम होने वाली आरती और भजनों से वातावरण बना भक्ति मय

मनदीप जायसवाल पारदर्शी विकास न्यूज पयागपुर,बहराइच। बा संतिक नवरात्रि के सातवें दिवस क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिर श्रद्धालुओं से गुलज़ार रहे। देवी मंदिरों में होने वाली आरती और गूंज रहने देवी गीतों से माहौल में भक्ति की धारा बह रही है।
इन दिनों बासंतिक नवरात्रि का पर्व चल रहा है। नवरात्रि पर्व के कारण देवी मंदिरों में तड़के चार बजे से ही दर्शनार्थियों की आवाजाही शुरू हो जाती है। गोंडा बहराइच मार्ग पर स्थित समय माता मंदिर,पर भोर होते ही बजने वाली घंटियों की धुन और देवी माता के जयकारों से होने वाली शुरुआत देर शाम तक जारी रहती है।इसी प्रकार से बघेल झील के तट पर स्थित फूल मती माता मंदिर, पंचायती और मौनी बाबा परिसर स्थित नवदुर्गा मंदिर ,बाबा बागेश्वरनाथ पर स्थित दुर्गा मंदिर पयागपुर गांव में काली मंदिर हंसुआ पारा में दुर्गा मंदिर सहित सभी क्षेत्रीय मंदिरों पर हवन पूजन और धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन आयोजित किए जा रहे है।रेलवे क्रासिंग के निकट बारी पुरवा मोड़ पर मा भवानी आश्रम में देवी भागवत को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की जुटान शाम होते ही शुरू हो जाती है।इन मंदिरों में लाउडस्पीकर्स के माध्यम से गूंज रहे देवी गीतों के कारण माहौल में भक्ति का पुट घुल रहा है।समय माता मंदिर के मुख्य पुजारी और साधक क्रांतिवीर मिश्रा ने जानकारी दी है कि इस बार नवरात्रि आठ दिनों की है। उन्होंने बताया समय माता मंदिर परिसर में रविवार सुबह सात बजे से संपूर्ण नवरात्रि का व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सामूहिक हवन और कन्या पूजन तथा कन्या भोज का आयोजन संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *