तस्कर हाथी ने दो लोगों पर किया हमला बाल बाल बचे

राजेश जोशी पारदर्शी विकास न्यूज़ मिहींपुरवा, बहराइच।कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग में जंगल व जंगल से सटे आबादी में जंगली हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है। रविवार की शाम चार बजे के करीब कतर्नियाघाट एंट्री गेट व कस्टम कार्यलय के सामने करीब आधे घंटे तक एक टस्कर हाथी सड़क पर डटा रहा। इस दौरान वन विभाग के चौकीदार सत्यप्रकाश व कवरेज के लिए कतर्नियाघाट बाइक से जा रहे पत्रकार को पीछे टस्कर चिंघाड़ते हुए दौड़ पड़ा। इस बीच दोनों सहम गए। पास मौजूद वन कर्मियों और पर्यटकों के हाका लगाने पर हाथी शांत हुआ।

हाथी के दौड़ाने की घटना में दोनों बाइकसवार बाल-बाल बच गए। हाथी के सड़क पर डटे रहने के बीच करीब आधे घंटे तक पर्यटन व आवागमन बाधित रहा। उप वन क्षेत्राधिकार मयंक पांडे ने वन कर्मियों को तैनात कर राहगीरों को सतर्कता से आवागमन करने को कहा है। हाथियों के मूवमेंट बढ़ने से जंगल से सटे गांवों में गजमित्रों की टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *