ठा. प्रिया वल्लभ कुंज में द्विदिवसीय अष्टयाम सेवा सुख एवं ब्याहुला उत्सव 29 व 30 अप्रैल को

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

पारदर्शी विकास न्यूज़ वृन्दावन।छीपी गली/पुराना बजाजा स्थित प्राचीन ठा. प्रिया वल्लभ कुंज में श्रीहित उत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा द्विदिवसीय अष्टयाम सेवा सुख एवं ब्याहुला उत्सव ट्रस्ट के संरक्षक आचार्य विष्णुमोहन नागार्च के पावन सानिध्य में 29 व 30 अप्रैल 2025 को अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।


ट्रस्ट के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 29 अप्रैल को प्रातः 04:30 बजे श्रीहित मंगल गान, गुरु वंदना, मंगल मोद-विनोद के पद, उत्थापन, मंगल भोग पदावली आदि के आयोजन होंगे।तत्पश्चात 07:30 बजे मंगला आरती व वन विहार पद, होली उत्सव, श्रृंगार पद, वन विहार डोल उत्सव सगाई, राजभोग पद आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।इसके अलावा अपरान्ह 04 बजे से वन विहार, उबटन, हल्दी, मेंहदी, कंगन, चुनरी, सिन्दूर, महावर, आशीष आदि कार्यकम आयोजित किए गए हैं।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि 30 अप्रैल को सायं 05 बजे से निकुंज में ब्याहुला, रात्रि 08 बजे से शयन भोग, चयन आरती व शैय्या विहार आदि के आयोजन होंगे।
श्रीहित उत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य ललित वल्लभ नागार्च व महोत्सव के मुख्य यजमान राठौर परिवार, खरसिया (छत्तीसगढ़) ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *