बेहतर इलाज के लिए मुस्करा प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुस्कुरा भेजा
प्रिंस वर्मा/पारदर्शी विकास न्यूज़ हमीरपुर| पीआरबी 1235 के आरक्षी विनोद कुमार ने मोबाइल नंबर 9044 25 4 4698 से थाना मुस्करा प्रभारी निरीक्षक के सी यू जी मोबाइल नंबर 94 54 40 35 40 पर समय 5:30 बजे प्रातः अवगत कराया कि ग्राम गहरौली में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की सूचना 112 पर प्राप्त हुई है जिसमें कॉलर से बात की गई तो बताया कि एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति ट्रैक्टर के नीचे दवा पड़ा है जिस संबंध में सी यू जी पर दुर्घटना की सूचना का मैसेज कॉलर गुलाब सिंह मोबाइल नंबर 92 58019 390 से समय 5:26 a.m पर आई है कॉलर गुलाब सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा पीआरबी को दी गई सूचना की पुष्टि की गई। तत्काल में प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के मौके पर ग्राम गहरौली हार में पहुंचा तो देखा कि ट्रैक्टर नंबर U P 91 V 3034 सोनालिका D I 35(मृतक राजबहादुर द्विवेदी का है)मय ट्रॉली कच्ची पगडंडी के किनारे खाई में पलटा पड़ा था ट्रॉली में कतराई के बाद गेहूं लदा था मौके पर ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति राजबहादुर राजबहादुर द्विवेदी पुत्र श्री मनीलाल द्विवेदी उम्र करीब 74 वर्ष निवासी गहरौली थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर की मृत्यु हो गई थी तथा चालक चालक हल्के भैया पुत्र धनी रामपाल निवासी गहरौली थाना मुस्कुरा जनपद हमीरपुर 32 वर्ष ट्रैक्टर की नीचे दवा पड़ा था | जिसको मुस्कुरा प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम एवं जन सहयोग से उसे निकालकर 108 एंबुलेंस से उपचार व जीवन रक्षा हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्कुरा भेजा गया| मौके पर मृतक के लड़के मनोज कुमार द्विवेदी वह अन्य ग्रामवासी मौजूद है जिनसे से दुर्घटना की लिखित फौती सूचना प्राप्त हुई है जिसके आधार पर मृतक राज बहादुर द्विवेदी के शव की पंचायत नामा की कार्यवाही व अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है|थाना मुस्करा प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी जनपद हमीरपुर|