सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रूखाबाद, l राजपुर ब्लॉक के गांव खडौली में बनी गौशाला का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गौशाला मे 283 गौवंश पाये गये गौशाला में साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई ,गौशाला में भूसा, दाना, का पर्याप्त भंडारण पाया गय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि सभी गौबंश की ईयर टैगिंग हो गई है सभी कर्मचारियों का मार्च तक का भुगतान हो गया है गौशाला में सी0सी0 टी0वी0 कैमरे व इंटरनेट कनेक्शन लगाया गया है,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कैमरे इस एंगल से लगाये जाये जिसमे गौशाला के प्रवेश द्वार व गौवंश को दिये जाने बाला चारा दिखाई दे जिससे यह पता चल सके कि उन्हें खाने में क्या दिया जा रहा हैl निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गौशाला से सम्बद्ध 02 हैक्टेयर भूमि पर हरा चारा बोया जाये व अगली सीजन में गेहूँ भी बोया जाये गेहूँ कटाई का सीजन शुरू हो गया है, भूसा का पर्याप्त भण्डारण कर लिया जाये, जिलाधिकारी द्वारा गौशाला में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गौवंश को गुड़ खिलाकर गौसेवा की गई l
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अमृतपुर व संवंधित अधिकारी मौजूद उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण।
