जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह का औचक निरीक्षण

आशुतोष मिश्र ‘रूद्र’/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड(भवन), लोक निर्माण विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राकेश यादव, अधिशासी अभियंता उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में 07 कर्मचारी रवि शंकर, ओमेन्द्र सिंह सचान, मो0 आरिफ, वरिष्ठ सहायक, विजयलक्ष्मी, कनिष्ठ सहायक, रंजना देवी, प्रेम चन्द्र शर्मा तथा संजय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। साथ ही रवि शंकर, ओमेन्द्र सिंह सचान, वरिष्ठ सहायक विगत दिनांक 28.04.2025 को भी अनुपस्थित थे, जिसके संबंध में कोई अवकाश प्रार्थना पत्र भी अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध नहीं कराया गया।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि उक्त कर्मचारियों का दिनांक 29.04.2025 का वेतन सक्षम स्तर से अनुपस्थिति के शमन तथा अधोहस्ताक्षरी की अनुमति के उपरांत ही आहरित किया जाए।
जिलाधिकारी निर्देशित करते हुए कहां कि कार्यालय में बिना पूर्व अनुमति के कर्मचारियों का अनुपस्थित रहना तथा विगत दिवस में अनुपस्थित कर्मचारियों का उपस्थिति पंजिका में प्रविष्टि न होना यह प्रदर्शित करता है कि अधिशासी अभियंता द्वारा अपने पर्यवेक्षणीय कार्य में सजगता नहीं बरती जा रही है, जो उचित नहीं है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड(भवन) को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त के सबंध में अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *