मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने जरूरतमंदों को 15000 रूपए की आर्थिक मदद दी।
संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ मृतक राजेश सोनी निवासी भेवई दुर्गापुर की बेटी की शादी के लिए 10000 रूपए की सहायता दी तो अमेठी निवासी गंगाराम को इलाज के लिए 5000 रूपए की आर्थिक मदद की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के भाव से काम करता हूं ।जरूरतमंदों को मदद मिले यही हमारा प्रयास रहता है । उन्हें अपने माता-पिता से यही संस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि राजेश सोनी की बेटी की शादी और गंगाराम के इलाज के लिए उनके द्वारा मदद की गई है । आगे भी जो लोगों को आवश्यकता होगी और मदद करेंगे उनकी ईश्वर से यही कामना है कि ईश्वर इंहे सुख मय जीवन प्रदान करे।