सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ शमशाबाद फर्रुखाबाद l जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 28 लोगों की मौत तथा बीस से अधिक लोगों के घायल होने की घटना को लेकर ब्लाक शमसाबाद के अंतर्गत बैंक आफ् इंडिया रजलामई से लेकर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा फैजबाग तक जनाक्रोश शीर्ष आभान पर भाकियू टिकैत संगठन फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष अजय कटियार के भाई विजय कटियार एवम् राजेश गंगवार के नेतृत्व में दो किलोमीटर विरोध प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाल पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के विरोध किया l

जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम जहां आतंकवादियों ने 28 टूरिस्टों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी बीस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे यहां आतंकवादियो ने चाहते धर्म संप्रदाय को ताखपर रख हिंदुओं को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था आतंकवादियो की इस कायराना हरकतों से फैजबाग चौराहा भाकियू टिकैत नेता राजेश गंगवार के साथ ढेर सैकडा लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकालकर मृतकों श्रद्धालुओं टूरिस्टों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी किया इसी क्रम में विजय कटियार एवम् किसान नेता राजेश गंगवार, राजेश पटेल, पूर्व प्रधान नरेंद्र गंगवार, संजीव गौतम प्रधान, पूर्व प्रधान सत्याभन् , बबलू गंगवार, संजय बौद्ध, समीर गंगवार,गोलू गंगवार, संजीव गंगवार,सुबोध गंगवार इत्यादि एक सैकडा से ज्यादा लोगो ने पटेल प्रतिमा पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी लोग सरकार से बदले की कार्रवाई की मांग करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतकों के श्रद्धांजलि अर्पित की l