14अप्रैल को जिले में एक दर्जन स्थानों पर निकलेगा झांकियो का जुलूस, धूमधाम से समारोह की तैयारी में लगे हुए हैं अम्बेडकरवादी संगठन
कोरारी गिरधरशाह में हुआ अम्बेडकर सेवा समिति की इकाई का गठन
संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़अमेठी। संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती जिले की सभी तहसीलों में धूमधाम से मनाई जाएगी। अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिर खाना,जायस और भादर में झांकियो के जुलूस के बाद समारोह और सभा का आयोजन किया गया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से कान्हा मैरिज लान गौरीगंज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

बहुजन समाज पार्टी की ओर से विचार गोष्ठी का विषय बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का जीवन दर्शन और सामाजिक परिवर्तन के मूवमेंट की वर्तमान स्थिति निर्धारित है। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि जयंती का कार्यक्रम सुबह 11बजे से है। उन्होंने बामसेफ और बसपा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के सभी अनुयायियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
रामलीला मैदान अमेठी में आयोजित किया जाएगा भव्य समारोह
अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से 14अप्रैल को झांकियो का जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस का समापन रामलीला मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष उदय राज राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार और कोषाध्यक्ष राजेश अकेला ने बताया कि तैयारी बैठकें रोज आयोजित की जा रही हैं।इस बार जुलूस में कई नई झांकियां शामिल होंगी।
ऐतिहासिक होगी डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयन्ती
अम्बेडकर कल्याण समिति के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र अम्बेडकर ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती जनपद में बहुत हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाए जाने के लिए समिति ने एडी -चोटी का जोर लगा रही है।
समिति का कार्यक्रम स्थल प्राथमिक विद्यालय तेजी का पुरवा, मिश्रौली सामने का मैदान निकट बाईपास गौरीगंज है।
उधर अम्बेडकर महासभा और संत गाडगे यूथ ब्रिगेड की ओर से रणांजय इंटर कालेज के मैदान में समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम संयोजक संजय कनौजिया ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 11बजे से शुरू होगा। दोपहर बाद भंडारे का भी आयोजन हैं।जायस में डा अम्बेडकर सेवा ट्रस्ट की ओर से समारोह आयोजित किया गया है।
हरिकेश भारती , अध्यक्ष, बृजेश सचिव बनाए गए
रविवार की शाम कोरारीगिरधरशाह में बैठक में अम्बेडकर सेवा समिति की इकाई का गठन किया गया। हरिकेश भारती को अध्यक्ष,हरी लाल बौद्ध को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार सीटू को कोषाध्यक्ष, बृजेश कुमार को सचिव,राम मिलन को मंत्री मनोनीत किया गया है। शिक्षक संतोष कुमार गौतम को संरक्षक बनाया गया है। एडवोकेट कुल रोशन राव ने मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 14अप्रैल सर्वसमाज का महापर्व है।