दोनक्का पुलिस चौकी पर हुआ समझौता, जमानत के रूप में रखीं गई थी मृतक की बाइक
अजय त्रिपाठी पारदर्शी विकास न्यूज़ बहराइच। कोतवाली देहात क्षेत्र में फरवरी के मध्य माह में फांसी के फंदे पर लटकी मिली करन की मौत का मामला कर्ज नहीं बल्कि जमीन गिरवी रखने के एवज में ससुर को मिली धनराशि जबरन ले लेने के बाद उत्पन्न विवाद की स्थिति के कारण हुआ। करन की मौत से ठीक पहले दोनक्का पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था और करण की बाइक जमानत के तौर पर चौकी में रखवा ली गई थी। फैसला यह लिया गया कि जब करन एक लाख रुपए चौकी में जमा कर देता है तो बाइक उसे मिल जाती। लेकिन अगले ही दिन से कारन की मौत हो गई और मौत के कारण को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं।
रुपए देने वाले खालिद पुत्र हसन दीन ने बताया कि विलास पुत्र अलख राम निवासी जोरई पुरवा बड़ागांव धरसवां थाना देहात कोतवाली तहसील बहराइच के निवासी हैं। खालिद पुत्र हसन दीन निवासी दर्जीपुरवा बड़ागांव धरसवां थाना देहात कोतवाली तहसील बहराइच के निवासी है। विलास ने खालिद से 1 लाख रुपया उधार मांगा जिसके बदले विलास ने अपना 3 बीघा खेत गिरवी रखा और कहा कि जब तक मैं आपको पूरे पैसे वापस न करदू तब तक आप इस खेत में जो गेहूं की फसल लगी है उसमें आप खेती कर सकते है । गवाहों के बीच बात तय हो गई। फिर उसके बाद खालिद ने 31 जनवरी 2025 को विलास को 1 लाख रुपया दिया । फिर जब खालिद उस खेत में खेती के लिए गए तो विलास ने मना कर दिया और विलास ने बोला कि जो तुमने पैसे दिए थे वो मेरे दामाद करन ले गया है । और खालिद से बोला कि तुम मेरे दामाद के नाम से कंप्लेंट कर दो मै गवाही दे दूंगा । तब खालिद ने कहा मैने पैसे तो आपको दिए थे । के फिर विलास ने खालिद को करन के पास भेजा कि पैसे मांग लाओ उससे तो खालिद 17 फरवरी 2025 को करन के पास पहुंचे पैसे के लिए तो करन ने 112 डायल पर खालिद के नाम कंप्लेंट की मेरे पास अभी पैसे नहीं है और ये मुझसे पैसे मांग रहे है । फिर पुलिस खालिद के पास गई की और बोला आप दोनों चौकी पर आओ और बोला कि करन को साथ ले आओ । तो खालिद ने करन और करन की पत्नी और ससुर और सास साथ ले जा कर चौकी पहुंचे । तब उनके सास ससुर ने गवाही दी कि हा करन ने पैसे लिए है और बोला कि आप करन की बाइक सिक्योरिटी के तौर पर रख लो और करन पैसा दे जाएगा तो उनको बाइक वापस दे देना 17 फरवरी 2025 चुंगी नाके की चौकी पर सुलह सम्पन्न हुआ और सब अपने अपने घर चले गए। और अगले दिन करन के मौत की सूचना आ गई।