कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई मस्जिदों में ईद की नमाज

डीएम एसपी ने किया जायस कस्बे का निरीक्षण

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। ईदुल फितर का पर्व नगर से ग्रामीण अंचल तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिले की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई।डी एम निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक दिन भर भ्रमण शील रहीं।

सुबह ईद की नमाज के समय सभी मस्जिदों के पास मजिस्ट्रेट और फोर्स तैनात रही। नमाज़ के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। एक दूसरे के घर ईद मिलने, उपहार देने और सेंवइयां पीने और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने का क्रम देर शाम तक चलता रहा।

एस सी/,एस टी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने टांडा पहुंच कर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद को पर्व की शुभकामनाएं दीं। जायस संवाद के अनुसार जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा ईद की नमाज के साथ-साथ त्यौहार ईद-उल-फितर के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने को जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा जायस में ईद की नमाज के अवसर पर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *