कंपोजिट विद्यालय में हारीपुर में आयोजित हुआ छात्र सम्मान समारोह

स्कूल चलो अभियान की हुई शुरुआत

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। बुधवार को कंपोजिट विद्यालय हारीपुर में छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान श्यामकली और प्रधानाध्यापक अमर बहादुर सिंह ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया।
प्रधानाध्यापक अमर बहादुर सिंह ने अभिभावकों से अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में ही नामांकन कराने के लिए अपील की।
उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चे किसी कान्वेंट स्कूल के बच्चों से काम नहीं है प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षाओं में भी हमारे बच्चे उत्तीर्ण होते हैं अच्छे नंबर हासिल करते हैं। हमारे विद्यालय के छात्र अंशु और कल्पना ने राष्ट्रीय आविष्कार छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जिससे पूरे विद्यालय का नाम रोशन हुआ है । मुझे गर्व है कि मेरे बच्चे आज आगे बढ़ रहे हैं ,हमारा और मेरे स्टाफ का पूरा प्रयास है कि हमारे बच्चे होने वाले सभी परीक्षाओं में प्रतिभाग करें और आगे बढ़े।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक हेमचंद पांडेय ने किया। सहायक अध्यापक विद्या सिंह ,प्रदीप कुमार यादव, सोनी सिंह सर्वेश कृष्ण यादव ,सुमन देवी और ललित कुमार ने आए हुए सभी अभिभावकों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रहरि, प्रधानाध्यापक अजय मौर्य,दयाशंकर ओझा,ज्योति शुक्ला हरिपाल, अनिल कुमार, पुरातन छात्रा रिया उपाध्याय शुभी उपाध्याय अंकित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *