उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हुई युवा ईसाकोन 2025 वर्कशॉपमथुरा ।

गोपाल चतुर्वेदी /पारदर्शी विकास न्यूज़ मथुरा । आई.एस.ए. यूपी स्टेट, आई.एस.ए. मथुरा, सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल, केडी मेडिकल कॉलेज और श्री डिवाइन ग्रुप के सहयोग से उत्तर प्रदेश में पहली बार तीन दिवसीय “फर्स्ट यूपी युवा ईसाकोन 2025 वर्कशॉप” आयोजित हुई ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मथुरा के मुख्य जिलाधिकारी श्री चंद्रप्रकाश सिंह, आईएएस, डी.आई.जी. श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, आईपीएस, उ.प्र. आई.एस.ए. के प्रेसीडेंट डॉ. कपिल सिंघल, सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. रवि जैन और डॉ. पंकज शर्मा ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। इस वर्कशॉप में एनेस्थिसिया के लगभग 250 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप में 50 फेकल्टी और 200 एनेस्थिसिया के युवा चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम दिवस पर सिम्स हॉस्पिटल में युवा ईसाकोन वर्कशॉप में युवा चिकित्सकों ने नई तकनीक का गहन अभ्यास किया। आई.एस.ए. के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. जे.बी. सुब्रमण्यम ने एनेस्थिसिया के चिकित्सकों का मार्गदर्शन किया और सभी को उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित युवा ईसाकोन 2025 वर्कशॉप के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में उ.प्र. आई.एस.ए. के प्रेसीडेंट डॉ. कपिल सिंघल, डॉ. संदीप कुमार साहु, डॉ. तन्मय तिवारी, डॉ. आर.के.भास्कर, डॉ. अशोक, डॉ. एस.के. वर्मन, मोंटू मित्तल आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर मथुरा के मुख्य जिलाधिकारी श्री चंद्रप्रकाश सिंह, आई.ए.एस. ने कहा कि मैं दिल की गहराइयों से सिटी हॉस्पिटल, आई.इस.ए. के सभी फेकल्टी और दूरदराज से इस सेमिनार में आये सभी चिकित्सकों को बहुत बहुत साधुवाद देता हूँ और कहा कि कोई भी चिकित्सा पद्धति हो सभी ऑपरेशन में सभी अहम भूमिका एनेस्थिया के चिकित्सक की होती है, और ये माना जाता है ऑपरेशन के सफल होने में एनेस्थिसियोलॉजिस्ट सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इनके बिना कोई भी ऑपरेशन नहीं हो सकता।इस अवसर पर मथुरा के डी.आई.जी. श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, आई.पी.एस. ने कहा कि सर्वप्रथम मैं धन्यवाद करना चाहूँगा इस “फर्स्ट युवा ईसाकोन 2025 को आयोजित करने वाले उ.प्र. आई.एस.ए. के प्रेसीडेंट डॉ. कपिल सिंघल, सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. पंकज शर्मा और डॉ. रवि जैन को, जिन्होंने एनेस्थिसिया के विश्वस्तरीय मेडिकल ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया।इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सर्वप्रथम मैं युवा ईसाकोन 2025 वर्कशॉप में उपस्थित सभी वरिष्ठ फेकल्टी चिकित्सकों एवं देश के विभिन्न भागों से आये युवा चिकित्सकों का आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही मथुरा के मुख्य जिलाधिकारी श्री चंद्रप्रकाश सिंह, आई.ए.एस., मथुरा के डी.आई.जी. श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, आई.पी.एस., आई.एस.ए. के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. जे.बी. सुब्रमण्यम सर का धन्यवाद करता हूँ और साथ ही सभी सहयोगियों का एनेस्थिसिया वर्कशॉप 2025 को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *