संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक ईद पर्व को मनाने के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है । बाजारों में ग्राहकों की भीड़ अधिक देखी गई। सेंवई की कई दुकानों पर महिलाओं ने तरह-तरह की सेंवई को खरीदने का काम किया। कपड़ों के साथ आभूषण की दुकानों पर भीड़ देखी गई।

रविवार को नगर के साथ ग्रामीण अंचल की बाजार रामनगर, बारामासी और मुंशीगंज में ईद पर्व मनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के महिलाओं के साथ बच्चे एवं पुरुष दुकानों पर खरीदारी करते देखे गए।
कपड़े आभूषण के साथ किराना स्टरों पर भी ग्राहकों की भीड़ अधिक दिखाई दी। प्रशासन की ओर से मस्जिदों पैर साफ सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी गई है। रामनगर बाजार में मलिक मोहम्मद जायसी की मजार के पास मेले का भी आयोजन किया गया है। एक दिन पहले से ही मजार के पास दुकानदार अपनी दुकान सजाए हुए है। क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर इंतजामियां कमेटी द्वारा साफ सफाई के साथ बड़ी संख्या में नवाज पढ़ने की व्यवस्थाएं भी की गई है।
मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद रऊफ ने बताया कि रमजान के महीने में रोजा की समाप्ति के बाद ईद का पर्व हर्षोल्लाह से साथ मनाया जाता है । इस्लाम धर्म में हर व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा इसी दिन गरीबों में दान करता है।