हाईस्कूल परीक्षा में यह ग्रामीण अंचल की छात्रा मंगेश प्रजापति और इंटरमीडिएट में कमलानगर के शिवम् यादव ने जिला टाप किया
शिवप्रताप इंटर कालेज, सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज ककवा, राजकीय बालिका इंटर कालेज सोनारी कला और अग्रसेन बालिका इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने टाप टेन की सूची में स्थान हासिल किया

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित हुआ। इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में अमेठी जनपद प्रदेश में पहले स्थान पर है। इंटरमीडिएट का रिजल्ट 92.65प्रतिशत और हाईस्कूल का रिजल्ट 84.4प्रतिशत रहा है। इस बार जिले में ग्रामीण अंचल के छात्रों ने नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए टाप टेन में प्रथम स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल की परीक्षा में श्री कालिकन इंटर कालेज विशेषरगंज ,गोरखापुर के मंगलेश प्रजापति ने 94.50फीसदी अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में श्री हनुमान इंटर कालेज कमलानगर,किटियांवा के शिवम् यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शिवम् यादव ने 91.80प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षा फल में टाप टेन में जंग बहादुर इंटर कालेज , ककवा के तीन और शिव प्रताप इंटर कालेज अमेठी और सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अमेठी के दो दो स्टूडेंट शामिल हैं।

इंटरमीडिएट में टापटेन में शिव प्रताप इंटर कालेज अमेठी और मंगलम् इंटर कालेज, मुसाफिर खाना के दो दो छात्र शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश द्विवेदी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में नम्बर वन स्थान हासिल करने पर खुशी जताई है, अपने स्टाफ, सभी इंटर कालेजों के शिक्षकों को बधाई दी है और हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को मंगलमय भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कार्यालय सहायक राकेश कश्यप ने बताया कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्रामीण अंचल के विद्यालयों के छात्र नगरीय क्षेत्रों के स्कूलों से आगे रहे हैं। राजकीय बालिका इंटर कालेज सोनारीकला को पहली बार टापटेन में स्थान हासिल हुआ है।
जिले में हाई स्कूल की परीक्षा -2025में टॉपटेन छात्र-छात्राओं की सूची
मंगेश प्रजापति
567/600/94.50
अल्फिया बानो
564/1000/94
आदित्य त्रिपाठी
564/600/94
जयन्त तिवारी
564/600/94
मो. हमजा
564/600/94
आरुषी सिंह
563/60/93.03
श्यामा
5591600/ 93.17
आस्था
558/600/93
गौरी
558/600/93
अमन तिवारी
556/600/92.67
अर्थव शुक्ला
555/600/942.50
सार्थक मिश्रा
555/600/92.50
सत्यम पाल
534/600/92.33
प्रिया मिश्रा
554/600 19233
महेन्द्र प्रताप
553/600/92.17
साक्षी शाहू
533/600/92.17
शिवानी
555/600/91.83
अन्नू शुक्ला
551/600/91.83
वशू
551/600/91.83
जिले में इंटर की परीक्षा-2025 में टॉपटेन छात्र-छात्राओं की सूची
शिवम् यादव
459/500/91.80
अमन
455/500/91
पूर्णिमा यादव
451/500/90
अफक अहमद
449/500/89.00
रिचा सिंह
440/500/89.60
अंशिका
447/500/89.40
दीपांजलि
891/1000/ 89.10
हर्षिता यादव
445/500/89.20
सूर्यांश सिंह
888/1000/88.80
444/500/88,80
अभिषेक यादव
443/500/88.60
आदित्य शरन अग्रहिर
443/500/88.60
सूरज कुमार यादव
443/500/88.60
कौशिक मिश्रा
443/500/88.60
इनसेट
गरिमा पांडेय ने 88 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए
अमेठी। शिवप्रताप इंटर कालेज अमेठी की छात्रा गरिमा पांडेय पुत्री हरिकेश कुमार पाण्डेय ने हाईस्कूल परीक्षा में 88फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। गरिमा ने गणित में सबसे अधिक 99प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। गरिमा को हिंदी में 90, अंग्रेजी में 85, विज्ञान में 82, सामाजिक विज्ञान में 83और गृह विज्ञान में 91अंक हासिल हुए हैं।


