संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। कोतवाली अंतर्गत अमृती जंगल रामनगर में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। महिला की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
गुरुवार को अमृती जंगल रामनगर निवासी प्रभावती पत्नी जसवंत (60)गेहूं के खेत में काम कर रही थी। अचानक मौसम खराब हो गया। बादल की गड़गड़ाहट के बीच महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एसडीम ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेज कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
एस डी एम आशीष कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की और बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को शासन की ओर से अनुमन्य सहायता प्रदान की जायेगी।