अलग अलग सडक हादसों में 14 घायल,6 की हालत गम्भीर,मेडिकल कालेज रेफर

संजय श्रीवास्तव पारदर्शी विकास न्यूज़
जरवल,बहराइच।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाइवे पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया है।
जरवलरोड थानाक्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाईवे पर नायरा पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर में कैसरगंज थानाक्षेत्र की बदरौली निवासी नजीम (18),समीना (45) और साइमा (30 ) निवासी आदमपुर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं जरवलरोड ओवर ब्रिज पर दो कारों की आमने-सामने भिडंत हो गई। दुर्घटना में अर्चना मिश्रा (42),श्रष्टि मिश्रा (16) निवासी बहराइच व वर्खा मिश्रा (46) निवासी लखनऊ व नूर आलम (30),सुजात अली (35) निवासी महानगर लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। सडक दुर्घटना के बाद उधर से गुजर रहे सीएचसी के चिकित्सक डा.अशोक सिंह ने पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया।
लखनऊ बहराइच हाइवे के अट्ठैसा के पास टेम्पो और डाला में आमने सामने भिडंत हो गई।पुलिस ने घायल सोनी (26),नदीम (28),शाहरून्निसा (40),मायरा (3),सज्जब अली (35),रज्जब अली (60) निवासी गण बढौली को सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है।

इमरजेंसी चिकित्सक डॉ रवि शुक्ला, फार्मासिस्ट अनिल तिवारी व वार्ड ब्वाय रुमान ने घायलो का समुचित इलाज किया। डा.रबी शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल नजीम,समीना,नूर आलम और सुजात अली ,सोनी और नदीम को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *