मंडौली में हुआ अम्बेडकर सेवा समिति का गठन
संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनाने के लिए इस समय जोरदार तैयारी चल रही है। गांवों में रोज बैठकें हो रही हैं। 14अप्रैल को जिले में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर झांकियो के जुलूस के साथ बड़े समारोह आयोजित किए गए हैं। रामलीला मैदान अमेठी में अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय गौरीगंज में दो स्थानों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। रायबरेली मार्ग पर तेजई का पुरवा, मिश्रौली में अम्बेडकर कल्याण समिति की ओर से समारोह आयोजित किया जाएगा। मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार बौद्ध ने बताया कि झांकियो के जुलूस के नगर भ्रमण के बाद शाम चार बजे से सभा का आयोजन किया जाएगा। रणांजय इंटर कालेज के मैदान में अम्बेडकर महासभा और गाडगे यूथ ब्रिगेड की ओर से समारोह के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया है। जायस में अम्बेडकर सेवा ट्रस्ट की ओर से जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। मुसाफिरखाना और जनता नगर, भादर में अम्बेडकर कल्याण समिति की ओर से जयंती समारोह के आयोजन की तैयारी चल रही है।

मंडौली में हुआ अम्बेडकर सेवा समिति की इकाई का गठन
बुधवार की शाम मंडौली में ग्राम वासियों की बैठक हुई। बैठक में अम्बेडकर जयंती की तैयारी पर चर्चा हुई । अम्बेडकर सेवा समिति की नई इकाई का गठन हुआ। बैठक में केंद्रीय कमेटी की ओर से संजय कुमार, राजेश अकेला, नरेंद्र कुमार बौद्ध,मो इश्तियाक, शिवप्राण, रुपचंद बौद्ध,अंशु ,पवन बौद्ध, राजकुमार,सरवन बौद्ध आदि मौजूद रहे।