आशुतोष मिश्र ‘रूद्र’/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर एसपीजी कानपुर पहुंच चुकी है। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक जनसभा स्थल के मंच को एसपीजी अपनी निगरानी में तैयार करा रही है। इसके लिए सुरक्षा अधिकारियों ने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं। वहीं हर एक सामान की तलाशी ली गई है।
प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान 24 अप्रैल को कानपुर में करीब सवा दो घंटे रहेंगे। वह दोपहर 2:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 3:10 बजे सीएसए स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। सवा तीन से सवा चार बजे के बीच प्रधानमंत्री जनसभा स्थल में जनता को संबोधित करने के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
शाम 4:25 बजे पीएम हेलीपैड से चकेरी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। शाम 4:55 बजे पीएम वापस लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल से 20,656 करो़ड़ रुपये बजट की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
इसमें 20515 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और 140 करोड़ की एक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। जिसमें मुख्य तीन परियोजनाएं हैं जिसमें 2120 करोड़ रुपये बजट की अंडरग्राउंड मेट्रो, 8305 करोड़ रुपये बजट का पनकी पावर हाउस और 9337 करोड़ रुपये बजट का नेवेली पावर प्लांट योजना का लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम के लिए सीएसए विवि में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। जिसमें तीन हेलीपैड कुलपति कार्यालय के सामने और दो हेलीपैड जनसभा स्थल के सामने खेल मैदान पर बनाया जा रहा है।
वहीं, सीएसए कैंपस में 1000 कार और 500 बसों के लिए पार्किंग बनाई जा रही है। इसके अलावा एचबीटीयू और मेडिकल कॉलेज कैंपस में भी पार्किंग बनाई जा रही है।