AIWC कानपुर शाखा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

जगनायक प्रधान/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। AIWC कानपुर शाखा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए बिठूर स्थित एक गांव को अपनी ग्रामीण शाखा के रूप में गोद लिया और वहाँ मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु देखभाल विषय पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सविता रस्तोगी, एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता आर्या ने गांव की महिलाओं से गर्भावस्था के दौरान पोषण, अच्छे विचारों और धार्मिक भजनों के महत्व पर बात की, और बताया कि ये चीज़ें मां और बच्चे दोनों के अच्छे स्वास्थ्य में सहायक होती हैं। स्तनपान के महत्व और बच्चे के पहले वर्ष में उसकी आवश्यकताओं को समझने के तरीकों की जानकारी दी गई। वहाँ की महिलाएं मुख्य रूप से खेतों में काम करने वाली थीं। आयरन और कैल्शियम की गोलियों का वितरण किया गया। नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई। टीकों और शिशुओं के स्वास्थ्य में उनकी भूमिका पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ सदस्य हरविंदर कौर संस्था की अध्यक्ष अनीता गर्ग, उपाध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव रमिंदर कौर, कोषाध्यक्ष रीता गुप्ता पूर्णिमा भार्गव, रेनू अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, रेखा जौहरी, अनीला रस्तोगी, गीता भार्गव, रीना तुलस्यान, जगजीत कौर आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *