पत्रकार वार्ता में पार्टी की उपलब्धियों का किया बखान
गौरव सिंह चौहान / पारदर्शी विकास न्यूज़ बाँदा । भाजपा के 45 वें स्थापना दिवस को पार्टी जिला कार्यालय में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स इस अवसर पर पार्टी कार्यालय को गुब्बारों व विद्युत झालरों से सजाया गया एवं ध्वरोहण के बाद मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई गई।

स्थापना दिवस की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने ध्वजरोहण कर किया तत्पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने पार्टी कि स्थापना से लेकर अभी तक की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी जबकि इसकी बुनियाद स्वतंत्रता सेनानी डा, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने 1951 में ही भारतीय जनसंघ बनाकर कर दी थी स वर्ष 1984 के चुनाव में पार्टी को मात्र दो सीटें मिली थीं लेकिन आज 45 वर्ष में भाजपा ण केवल तीसरी बार केंद्र की सरकार में है वल्कि 19 राज्यों में भी सरकार में है स उन्होंने कहा की वर्ष 1989 में भाजपा के केवल 16 विधायक थे तब भी भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को लेकर सजक थी। आज प्रदेश में भाजपा के 87 जिला कार्यालय एवं 5 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा दल है जिसने 45 वर्ष के अंदर ऐसी उपलब्धि प्राप्त कि है स आज उत्तरप्रदेश सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने वाला राज्य है प्रदेश में 507479 किलोमीटर कि पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है और 2 , 36 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को नल से शुद्ध पानी मिल रहा है साथ ही सरकार ने लोगों को घर, बिजली और पानी देने कि महत्वआकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास का कार्य प्रशस्त किया है स कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लवलेश सिंह व अखिलेश श्रीवास्तव , उत्सव अभियान के संयोजक संतू गुप्ता व जिला सह संयोजक उत्तम सक्सेना , जिला उपाध्यक्ष मनोज पुरवार , जाग्रति वर्मा व प्रेमनारायण द्विवेदी , सोशल मीडिया के जिला संयोजक निखिल सक्सेना , जिला मंत्री राजर्षी शुक्ला व दिलीप तिवारी , श्रीमती मुन्नी गुप्ता , मण्डल अध्यक्ष दक्षिणी राजेश गुप्ता, उत्तरी राजेश गुप्ता, बड़ोखर श्यामबाबू पाल आदि मौजूद रहे।