गांव चलो अभियान -पीढी और बड़ागांव में हुई बसपा की बैठक

कांग्रेस की नीति और नीयत में अंतर के कारण बनी बसपा

भारतीय संविधान के अनुरूप शासन व्यवस्था लक्ष्य -दिलीप कुमार विमल

बसपा ने लागू कराई मंडल कमीशन की रिपोर्ट, जातीय जनगणना और भारतीय संविधान के मुद्दे पर झूठी राजनीति कर रही कांग्रेस -डा दयाराम राजभर

संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ तिलोई/मुसाफिरखाना। बुधवार को गांव चलो अभियान के अन्तर्गत पीढ़ी और बड़ागांव में बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में दोनों विधानसभाओं को आठ जोन में बांटकर संगठन निर्माण की कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता मंडल प्रभारी डॉ दयाराम राजभर ने की।

बैठक में बहुजन समाज पार्टी की रीति नीति, विचारधारा, बसपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से संवाद हुआ। मुख्य मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश की एक मात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसने सर्वसमाज के बीच भाईचारा कायम करते हुए देश के सभी राज्यों में मजबूत संगठन खड़ा किया है। बहुजन समाज पार्टी का लक्ष्य देश में भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप शासन व्यवस्था स्थापित कर संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के सपनों को साकार करना है।हमारी मुखिया बहन मायावती जी ने उत्तर प्रदेश में यह काम करके दिखा दिया है। कांग्रेस, भाजपा और सपा को जातिवादी और पूंजीवादी राजनीतिक दल की संज्ञा दी और कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत में अंतर रहा, इसीलिए बहुजन समाज के व्यापक हितों की रक्षा के लिए 14अप्रैल 1984को मान्यवर कांशीराम साहब ने बहुजन समाज पार्टी बनाई। दिलीप कुमार विमल ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ की सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं। हत्या, लूट और अपराध की घटनाएं रोज हो रही हैं। चारों तरफ जंगल राज कायम है। जंगल राज को खत्म कर सर्वसमाज के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश में बहन मायावती जी का पांचवी बार सी एम बनना समय की जरूरत है।

जामों में पूरे अल्प गांव में दलित युवक की हत्या की घटना के लिए उन्होंने पुलिस की कमजोरी को जिम्मेदार बताया और कहा कि थाने के महज पांच सौ मीटर दूर गांव में अभी भी सामंतों का आतंक कायम है, लोग डरे हुए हैं। पुलिस को पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाने चाहिए। बहन मायावती जी ने अपने शासनकाल में शेर और बकरी को एक घाट पर पानी पिलाने का काम किया था। गुंडे, माफिया और अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए थे।
मंडल प्रभारी डॉ दयाराम राजभर ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने हमेशा पिछड़ी जातियों को गुमराह करके राजनीतिक हित साधन किया है। कांग्रेस की ग़लत नीयत के कारण काका कालेलकर की रिपोर्ट बेकार हो गई ‌।1990में मंडल कमीशन की रिपोर्ट बसपा के संघर्षों की बदौलत लागू हुई। पिछड़े वर्ग की समस्या ही आज देश की समस्या है –इस मुद्दे को लेकर मान्यवर कांशीराम साहब और बहन मायावती जी के नेतृत्व में देश व्यापी आंदोलन हुआ।250सेमिनार हुए। वोट क्लब पर रैली हुई, जनता दल की अल्पमत सरकार को सशर्त समर्थन देकर मान्यवर कांशीराम साहब ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू कराई, बाबा साहब डॉ अम्बेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिलाया और लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को आगे बढ़ने से रोकने का काम किया था। उन्होंने जातीय जनगणना और भारतीय संविधान के मुद्दे पर कांग्रेस पर झूठी राजनीति करने के आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस ने चालीस साल तक शासन किया, जातीय जनगणना नहीं कराई,अब सत्ता से बाहर होने पर पिछड़े वर्ग के लोगों को गुमराह करने के लिए संविधान और जातीय जनगणना का राग अलाप रही है।

बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। वरिष्ठ बसपा नेता के के आर्य ने बताया कि 27अप्रैल को गजेहडी में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। वरिष्ठ बसपा नेता रामानंद मौर्य , रामदेव पासी, जिला प्रभारी अरुण कुमार गौतम , विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार गौतम, विजय गौतम, विजय प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष मोहनलाल गौतम, महादेव मौर्य, शिवनायक पासी,रामबोध, सामाजिक भाईचारा बनाओ कमेटी के जिला संयोजक रमेश मौर्य , मनीराम गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *