अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु – रमेश अवस्थी

कानपुर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिले में सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में भाजपा कार्यालय, नवीन मार्केट में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और योगदान पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा कानपुर–बुंदेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश पाल और कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

प्रदर्शनी में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण पड़ावों को चित्रों, दस्तावेजों और स्मृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। सुनीता गौड़, रोहित साहू, सुरेश गुप्ता, अभिषेक दीक्षित, यश जायसवाल, अधिराज सिंह और राधा सैनी द्वारा सफेद व काले तिल, अलसी और चूड़ा सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों से उकेरा गया अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कानपुर उत्तर जिले के 1258 बूथों पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

प्रदर्शनी के उपरांत भाजपा कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में सांसद रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित सहित क्षेत्र के विधायकों ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताते हुए उनके समन्वयवादी नेतृत्व, राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी और सुरेश अवस्थी ने भी सहभागिता की और अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण किया।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी और मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे ने सीसामऊ विधानसभा के विभिन्न बूथों पर जयंती कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं रायपुरवा मंडल में आयोजित कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए राहगीरों को चाय और ब्रेड का वितरण किया गया।

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कानपुर उत्तर जिले के सभी 1258 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की सहभागिता रही।

इन आयोजनों के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रमों में अवधेश सोनकर, विनय सिंह पटेल, अभिनव दीक्षित, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा, जन्मेजय सिंह, रामलखन रावत, किशन लाल, सुदर्शन, प्रमोद त्रिपाठी, सीमा, पारस मदान, ऋचा सक्सेना, आनंद मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा, शिल्पी सोनकर, आशा पाल, सुनील जायसवाल, एडवोकेट नीरज सेंगर, देवनाथ मिश्रा, नवाब सिंह, पूनम कंवर, अभिमन्यु सक्सेना, पार्षद विकास जायसवाल, योगेश पांडे, उपेंद्र शुक्ला, हेमू, ऋतुराज मिश्रा, रामजी शुक्ला, चंद्रमणि चौबे, दीपक शुक्ला, अजय राय, इंद्रजीत खन्ना, महेंद्र तिवारी, रवि पांडे, किरण पांडेय, नर्मदा पांडेय, अनिरुद्ध सिंह, अभिराज सिंह, रामकुमार सिंह, पूनम यादव सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *