गरीब कुम्हार की बेटी ने किया कमाल, हाईस्कूल में मंगलेश ने जिला टाप किया

प्रधान संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने घर पहुंचकर हौंसला अफजाई की

संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़अमेठी/संग्रामपुर। ग्राम पंचायत डेहरा के एक गरीब कुम्हार परिवार की बेटी ने हाईस्कूल परीक्षा में 94.50प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। परीक्षाफल की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान और अखिल भारतीय प्रधान संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ल उसके घर पहुंचे और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए हौंसला अफजाई की।
मंगलेश प्रजापति पुत्री अमरनाथ ने काली देवी इंटर कालेज गोरखापुर विशेषरगंज से हाईस्कूल परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है और जिले में प्रथम और प्रदेश में 71वां स्थान प्राप्त किया है।

मंगलेश प्रजापति का परिवार बहुत गरीब है। मेहनत मजदूरी करके रोटी चलाता है। बिना किसी तरह की कोचिंग के मंगलेश ने सम्मान जनक स्थान हासिल कर गरीब परिवारों के बच्चों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *