संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां एक तरफ पूरे देश में बड़ी आक्रोश है भारी आक्रोश है वही अमेठी में व्यापारी समाज में भी आतंकवादियों के इस कायराना हमले की लेकर आज गौरीगंज रोड पर स्थित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष महेश सोनी की अगुवाई में सैकड़ो व्यापारियों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा

महेश सोनी ने इस समय सभी राजनीतिक पार्टियों को एक होकर देश के साथ खड़ा रहना चाहिए और अपने घमंड में चूर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए जिस तरीके से आए हुए आतंकवादियों ने लोगों के धर्म पूछ के उनको गोली मारा है वह बहुत ही निंदनीय है मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं की सभी एकजुट होकर देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए इस मौके पर नगर अध्यक्ष सोनू कसौधन कमल अग्रहरि पवन वैश्य संदीप अग्रहरि हिमांशु कसौधन हनी जायसवाल रमेश आदि व्यापारी मौजूद रहे

आखिर कब चलेगी राफेल, दुनिया के सभी देशों के लिए चुनौती है पर्यटकों की हत्या की घटना
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र ने कहा कि आतंकी हमला मानवता पर गहरी चोट है। आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को गोली मारकर भारत सरकार के साथ शांति और अहिंसा में विश्वास करने वाले दुनिया के सभी देशों को चुनौती दी है।क्रूर और कायरतापूर्ण हमले की निंदा देश दुनिया का हर समझदार नागरिक कर रहा है।जो लोग भारत में रहते हैं वे चाहे हिंदू हों या मुस्लिम सभी इस हमले से आक्रोशित हैं।देश की जनता सैन्य कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की तरफ देख रही है। भारत के पास राफेल है,उसका इस्तेमाल आखिर कब होगा। भारतीय सेना की ओर से पी ओ के पर ऐसा आपरेशन होना चाहिए ताकि पाकिस्तान और अन्य आतंकी देश भविष्य में इस तरह की आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत न कर सकें। सीमा पर हमारे जांबाज सिपाही पूरी तरह तैयार है। सरकार का निर्देश चाहिए। प्रधानमंत्री जी देश के व्यापक हितों और विदेश नीति को देखते हुए जल्दी ही कोई न कोई निर्णय लेंगे।