NEET UG Exam Date: उम्मीदवारों को NEET (UG) – 2024 का फार्म भरने में टेक्निकल इश्यूज का सामना करना पड़ रहा था. फार्म भरने वाले छात्रों को आधार कार्ड विवरण के साथ लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थी. अब एनटीए ने नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है.
नीट यूजी का फॉर्म में हो रही थी परेशानी
इससे पहले नीट यूजी 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 09 मार्च थी. लेकिन इस बीच उम्मीदवारों को फार्म भरने में टेक्निकल इश्यूज का सामना करना पड़ रहा था. फार्म भरने वाले छात्रों को आधार कार्ड विवरण के साथ लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थी. आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करने पर छात्रों को मोबाइल पर OTP रिसिव करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
16 मार्च तक भरें नीट यूजी का फॉर्म
अब एनटीए ने उन उम्मीदवारों को राहत देते हुए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 16 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है. जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब एनटी नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एनटीए अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदन पत्र 16 मार्च को रात 10:50 बजे तक जमा किए जा सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है.